केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार हुए कोरोना पॉजिटिव

Last Updated 13 Apr 2021 02:32:14 PM IST

कोरोनावायरस की दूसरी लहर लगातार लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। अब इसकी चपेट में आम लोगों के साथ- साथ नेता और अभिनेता भी आ रहे हैं।


केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार (file photo)

वहीं अब केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार भी कोरोना से संक्रमित हो गये हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने मंगलवार को दी। श्रम और रोजगार मंत्रालय के राज्य मंत्री संतोष गंगवार को कोई लक्षण नहीं है। हालांकि उन्होंने अपने संपर्क में आये लोगों से वायरस से संबंधित दिशानिर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया है।


गंगवार ने ट्विटर पर लिखा, "आप को अवगत कराना चाहता हूं कि मेरी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुझे किसी भी प्रकार के सिम्टम्स नहीं है, निवेदन है कि मुझसे संपर्क में आए सभी लोग, कृपया कोरोना सुरक्षा नियमों का पालन करें। हम सब मिलकर इस महामारी से जीत हासिल करेंगे। धन्यवाद।"

केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार का ट्वीट शेयर किया हुआ इस प्रकार है।



इनसे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित कई नेता कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। अब तक वायरस देश भर में 1,36,89,453 लोगों को संक्रमित कर चुका है और 1,71,058 लोगों की मौत हो चुकी है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment