कश्मीर में 72 घंटों में 12 आतंकवादी मारे गए : डीजीपी
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने पिछले 72 घंटों में हुई चार मुठभेड़ों के दौरान 12 आतंकवादियों को मार गिराया है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने यह जानकारी दी है।
कश्मीर में 72 घंटों में 12 आतंकवादी मारे गए |
उन्होंने पत्रकारों से कहा, "मारे गए आतंकवादी अल-बद्र, लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और अंसार गजवातुल हिंद (एजीयूएच) संगठनों के थे।"
डीजीपी ने संवाददाताओं से कहा, "इनमें से एजीयूएच समूह के प्रमुख समेत 7 आतंकवादी, 3 अल-बद्र और 2 से लश्कर के आतंकवादी थे।"
उन्होंने कहा कि मारे गए लश्कर के 2 आतंकियों ने 9 अप्रैल को अनंतनाग जिले के बिजबेहरा में एक टेरिटेरियल आर्मी के जवान की हत्या की थी।
डीजीपी ने कहा, "दोनों हार्ड कोर आतंकवादी थे। 7 एजीयूएच आतंवादियों के खात्मे के साथ, संगठन का पूरी तरह सफाया हो गया है।"
इससे पहले कश्मीर पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने आज यहां कहा कि आतंकवादियों दो दिन के भीतर ढूंढकर ढेर कर दिया गया। इन आतंकवादियों ने बिजबेहरा में छुट्टियों के लिए अपने घर लौटे जवान मोहम्मद सलीम की शुक्रवार को हत्या कर दी थी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने रविवार सुबह बिजबेहरा के सेमथान गांव में संयुक्त रूप से घेराबंदी और तलाश अभियान (कासो) शुरू किया।
उन्होंने कहा कि हालांकि जब सुरक्षा बलों के जवान एक विशेष इलाके की ओर बढ़ रहे थे तभी वहां छिपे आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से गोलियां चलानी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी।
उन्होंने कहा कि दोनों आंतकवादी मुठभेड़ में ढेर हो गए हैं। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक अभियान जारी है।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि इलाके को घेर लिया गया है और सभी मागरे को बंद कर दिया गया है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए आस-पास के क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।
इस दौरान किसी भी तरह की अफवाहों को रोकने के लिए एहतियातन सभी कंपनियों के मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया।
शोपियां जिले के हादीपोरा में मुठभेड़, मारे गए 3 आतंकी
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के हादीपोरा में हुई एक मुठभेड़ में 3 आतंकवादी मारे गए हैं। सेना ने कहा है कि शोपियां के हादीपोरा में जिन 3 आतंकवादियों को मार गिराया गया है, उनके पास 1 एके राइफल और 1 पिस्तौल बरामद की गई है। वहीं संयुक्त अभियान अभी जारी है।
पुलिस ने कहा कि नए भर्ती हुए एक आतंकवादी को आत्मसमर्पण कराने के लिए पुलिस और सुरक्षा बलों ने काफी कोशिशें कीं। उसके माता-पिता ने भी अपील की, लेकिन बाकी आतंकवादियों ने उसे आत्मसमर्पण नहीं करने दिया।
इससे पहले शनिवार शाम को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग और शोपियां जिलों में एक के बाद एक 2 मुठभेड़ शुरू हुईं। पुलिस ने कहा कि पहली मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के हादीपोरा इलाके में शुरू हुई जबकि दूसरी मुठभेड़ अनंतनाग जिले के सेमथान बिजबेहारा इलाके में शुरू हुई।
दोनों जगहों पर आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद पुलिस और सेना की संयुक्त टीमों ने जैसे ही घेराबंदी की, आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद मुठभेड़ों में तेजी आई।
| Tweet |