WHO ने संक्रमण रोकने का बताया सबसे अच्छा तरीका

Last Updated 11 Apr 2021 12:26:20 AM IST

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) में दक्षिण पूर्वी एशिया क्षेत्र की क्षेत्रीय निदेशक डा. पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा है कि वायरस और उसके विभिन्न स्वरूपों को फैलने से रोकने के लिए कोविड-19 संबंधी उपयुक्त बर्ताव ही सर्वश्रेष्ठ तरीका है।


WHO ने बताया संक्रमण रोकने का बेस्ट तरीका

उन्होंने कहा कि जांच, संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाना, पृथकवास तथा उपचार के प्रयास बढ़ाने होंगे।

कोरोना वायरस के मामलों में आई तेजी को लेकर सिंह ने रोग के खिलाफ लड़ाई में खांसने व छींकने संबंधी शिष्टाचार बरतने, हाथों की साफ-सफाई और सामाजिक दूरी के महत्व के बारे में बात की। अप्रैल माह की शुरुआत से ही भारत में रिकॉर्ड संख्या में संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। सिंह ने कहा कि वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य एवं सामाजिक उपाय बहुत महत्वपूर्ण हैं।

सामाजिक दूरी के उपाय तथा आवाजाही पर पाबंदी जरूरी

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि सामाजिक दूरी के उपाय तथा आवाजाही पर पाबंदी से लोगों के बीच संपर्क सीमित होगा और कोविड-19 संक्रमण की रफ्तार घटेगी लॉकडाउन संबंधी सवाल के जवाब में सिंह ने कहा कि स्थानीय महामारी विज्ञान, जोखिम का आकलन जैसे कि स्वास्थ्य पण्रालियों की क्षमता के आधार पर ही इस तरह के फैसले लिए जाने चाहिए।

वायरस के स्वरूपों पर नजर

वायरस के स्वरूपों के बारे में उन्होंने कहा कि इनकी मौजूदगी के बारे में जो जानकारी उपलब्ध है वह व्यवस्थित नहीं है। उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ वायरस के स्वरूपों पर अपने ‘वायरस इवॉल्यूशन वर्किंग ग्रुप’ के जरिए नजर रख रहा है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment