देश में 24 घंटे में कोरोना मामलों ने बनाया नया रिकार्ड, 1,15,736 नए केस दर्ज, सक्रिय मामले आठ लाख पार

Last Updated 07 Apr 2021 10:35:59 AM IST

कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान 55,250 सक्रिय मामले बढ़ने से देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर आठ लाख के पार पहुंच गई है।


सक्रिय मामलों ने पिछले 24 घंटों में 800,000 का आंकड़ा पार किया और अब यह 843,473 पहुंच गया है, जिसमें कुल संक्रमणों का 6.59 प्रतिशत शामिल है।

रिपोर्ट्स बताती हैं कि सक्रिय मामलों के मामले में भारत अब दुनिया का चौथा सबसे ज्यादा प्रभावित देश है।

मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अगले चार सप्ताह बहुत नाजुक होंगे।

इसके अलावा पिछले 24 घंटों में, कुल 59,856 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर घर लौटे जिनकी रिकवरी दर 92.11 प्रतिशत थी।

इस बीच, कोरोना से 630 मरीजों ने दम तोड़ा जिसकी वजह से इस बीमारी से मरने वालो की संख्या बढ़कर 1,66,177 हो गई है।

इस अवधि में कोविड के कुल 12,08,329 नमूनों का परीक्षण किया गया, इन आंकडो़ं के साथ अब तक के कुल 25,14,39,598 नमूनों का पीरक्षण किया जा चुका है।

इस बीच, भारत ने पिछले 24 घंटों में 33,37,601 टीकाकरण किया है, जबकि देश में कोरोना जैब की 8,70,77,474 खुराकें दी गई हैं। इनकी शुरूआत 16 जनवरी को कोविशिल्ड और कोवाक्सिन के अनुमोदन के बाद शुरू हुई थी।

1 अप्रैल को, टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण शुरू हुआ जिसके तहत 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के किसी को भी जैब पाने की अनुमति है।

पिछले कुछ हफ्तों में भारत में फिर से कोविड मामलों में जारी उछाल के बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण किया जा रहा है।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment