नया रिकार्ड, एक दिन में 1,15,246 नए मामले

Last Updated 07 Apr 2021 06:30:03 AM IST

24 घंटे में रिकार्ड 1,15,246 नए मामले वर्ल्डो मीटर के अनुसार भारत में एक दिन में कोविड-19 के 1,15,246 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,27,99,723 हो गई।


भारत में में कोविड-19

पिछले 24 घंटे में 630 और कोविड-19 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,66,207 हो गई।

दस शहरों में स्थिति गंभीर : देश के 10 जिलों में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। इनमें पुणो, मुंबई, ठाणो, नागपुर, नासिक, बेंगलुरू शहर, औरंगाबाद, अहमदनगर दिल्ली और दुर्ग शामिल हैं। केंद्र ने 50 उच्चस्तरीय जन स्वास्थ्य टीमें गठित कर उन्हें महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और पंजाब में ज्यादा मामले वाले और ज्यादा मौतों वाले जिलों में तैनात किया है।

एक दिन में लगाए गए सबसे अधिक टीके : देश में पिछले 24 घंटों में 43 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया जो अब तक एक दिन में दी गई खुराकों के लिहाज से सर्वाधिक है। अब तक टीकों की कुल 8,31,10,926 खुराक दी जा चुकी हैं।
 

एसएनबी
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment