बंगाल में 77.6, असम में 82.2 प्रतिशत मतदाताओं ने शाम 7 बजे तक डाले वोट

Last Updated 06 Apr 2021 07:06:51 PM IST

पांच राज्यों में आज हो रहे विधानसभा चुनाव में शाम 7:11 बजे तक असम में 82.29%, केरल में 70.04%, पुदुचेरी में 78.13%, तमिलनाडु 65.11% और पश्चिम बंगाल में 77.68% मतदान हुआ है।


बंगाल में 77.6, असम में 79 प्रतिशत मतदाताओं ने 17 बजे तक डाले वोट

चुनाव आयोग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार पश्चिम बंगाल में आज हो रहे तीसरे चरण के मतदान में 77.68 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। यहां की 31 सीटों पर 205 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनके चुनावी भाग्य का फैसला 7.8 करोड़ मतदाता करेंगे।

असम में तीसरे और अंतिम चरण में 40 विधानसभा सीटों के लिए 82.29% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। यहां कुल 79,19,641 मतदाता 337 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे।

तमिलनाडु में 65.11% मतदान दर्ज किया गया।

यहां एक ही चरण में 3,998 उम्मीदवारों के चुनावी किस्मत का फैसला होगा।

केरल की कुल 140 सीटों विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान कराया जा रहा है। यहां 70.04% मतदान हुआ।

पुड्डुचेरी में 78.13% मतदाताओं ने वोट डाले। यहां भी एक ही चरण में मतदान कराया जा रहा है। पांचों राज्यों में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से होने की खबरें हैं।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment