वाजे मामला : NIA ने रिश्वत से जुड़े दस्तावेज जब्त किए
उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास खड़ी एक एसयूवी में से विस्फोटक मिलने और कारोबारी मनसुख हिरन की हत्या की जांच के दौरान एनआईए के हाथ कुछ दस्तावेज लगे हैं जिसमें मुंबई पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को संदिग्ध रूप से रिश्वत के पैसों के भुगतान का जिक्र है।
वाजे मामला : NIA ने रिश्वत से जुड़े दस्तावेज जब्त किए |
वाजे मामले मे अधिकारियों ने बताया कि निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे की भूमिका की जांच के सिलसिले में बृहस्पतिवार को दक्षिण मुंबई के गिरगांव स्थित एक क्लब पर छापा मारा गया था जिस दौरान एजेंसी के हाथ ये दस्तावेज लगे। एनआईए उन दस्तावेजों की जांच कर रही है।
वाजे सात अप्रैल तक एनआईए की हिरासत में है। एक दस्तावेज में कार्यालयों के नाम हैं तथा पदों के साथ अफसरों के नाम हैं और नामों के सामने रकम का जिक्र है और इसकी माहवार तालिका बनाई गई है।
अधिकारियों को शक है कि कार्यालयों और अफसरों के नामों के सामने उल्लेखित रकम रिश्वत की हो सकती है जो हर महीने दी जाती है।
| Tweet |