टूटा रिकॉर्ड, नए केस 1 लाख पार

Last Updated 05 Apr 2021 06:46:53 AM IST

कोरोना माहमारी के दूसरे दौर के शुरू होने के बाद से दिनों दिन स्थिति गंभीर होती जा रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में नए संक्रमितों की तादाद एक लाख पार कर गई, यह देश में कोरोना माहमारी शुरू होने के बाद से अब तक का रिकॉर्ड है।


देश में कोरोना माहमारी

देश में कोरोना माहमारी इससे पहले कोरोना का जब पीक आया था तो 16 सितम्बर 2020 को भारत में एक दिन में सर्वाधिक नए संक्रमित 97,859 रिपोर्ट हुए थे। जिस तेजी से कोरोना संक्रमितों की तादाद बढ़ रही है उससे सरकार की चिंताएं में भी बढ़ रही हैं और लोगों में भी दहशत है। इसी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद सक्रिय हुए और उन्होंने हालात की समीक्षा की है।

रविवार को वल्डरेमीटर ने रात्रि 11.30 बजे जो आंकड़े जारी किये हैं, उनके मुताबिक एक लाख तीन हजार 764 नए मरीज सामने आए हैं और 477 मौतें हुई हैं, इनमें सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र से हैं जहां 57074 नए मामले सामने आए हैं और 108 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी 24 घंटों के दौरान नए मामलों में काफी उछाल आया है। यहां 4033 नए संक्रमित रिपोर्ट हुए हैं, जबकि 21 लोगों की जान गई है।

आंकड़ों के अनुसार उत्तरप्रदेश में भी नए संक्रमितों की संख्या में यकायक उछाल आ गया है, जहां 4164 नए संक्रमित सामने आए और 31 लोगों की जान गई है। पंजाब में भी अपेक्षकृत नए संक्रमित कम रिपोर्ट हुए हैं अलबत्ता मरने वालों की संख्या में उछाल देखा गया है। जहां नए संक्रमित 3006 थे और 51 लोगों की मौत हो गई है। अन्य राज्यों पर नजर डालें तो विधानसभा चुनाव वाले प. बंगाल में 1957 नए मामले सामने आए और चार लोगों की मौत हुई जबकि केरल में 2802 नए मामले रिपोर्ट हुए और सात लोगों की मौत हुई, वहीं तमिलनाडु में 3581 नए संक्रमितों का पता चला और 14 लोगों की जान गई। इनके अलावा कर्नाटक में 4553, हरियाणा 1904, गुजरात 2875, छत्तीसगढ़ में 5250 नए मामले सामने आए हैं और 36 लोगों की मौत हुई है। मध्यप्रदेश में 3178 नए संक्रमित मिले और 11 लोगों की मौत हुई है।

एसएनबी
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment