नक्सली हमला : शाह ने असम में अपने कार्यक्रमों में कटौती की, दिल्ली लौटे
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले को देखते हुए असम में अपना चुनावी दौरे के कार्यक्रमों में कटौती कर दिल्ली लौट आए हैं।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (file photo) |
नक्सली हमले में 22 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए हैं। मंगलवार को असम विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण से पहले, शाह को सरभोग, बभनीपुर और जलुकबाड़ी में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करना था, लेकिन लौटने से पहले केवल बारपेटा जिले के सरभोग में ही चुनावी सभा में भाग ले सके।
पूर्वोत्तर क्षेत्र के केंद्रीय विकास मंत्री और असम में चुनावों के लिए भाजपा के सह-प्रभारी, जितेंद्र सिंह ने ट्वीट किया, "सरभोग में गृहमंत्री की रविवार की पहली असम रैली। इससे पहले उन्होंने अपनी यात्रा को छोटा कर दिया है और दो रैलियों में वह भाग नहीं लेंगे। वह छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले के कारण दिल्ली लौट आए हैं। सभास्थल पर समाज के विभिन्न धड़ों से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे।"
| Tweet |