कोरोना माहमारी : 24 घंटे : 93,000 मामले, 514 मौत
कोरोना माहमारी का जब से दूसरा दौर शुरू हुआ है, तब से लगातार नए संक्रमितों की तादाद निरंतर बढ़ रही है। शनिवार को पिछले 24 घंटे में 93 हजार नए संक्रमित सामने आए और पांच सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो गई।
कोरोना : 24 घंटे : 93,000 मामले, 514 मौत |
पिछले छह माह में मरीजों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। शनिवार का दिन महाराष्ट्र के लिए लगातार दूसरा रिकॉर्ड का दिन रहा, जहां 24 घंटे में तकरीबन 50 हजार नए मरीज सामने आए, इनमें अकेले पुणो में 10, 873 और मुंबई में 9 हजार से ज्यादा नए मामले रिपोर्ट हुए। राज्य में एक दिन में कोरोना के शिकार 277 लोगों की जान भी चली गई।
दिल्ली में शनिवार को भी शुक्रवार की तरह ही 3567 नए मरीज सामने आए और 10 लोगों की मौत हो गई। वल्डरेमीटर के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 92943 नए मामले सामने आए, और 514 लोगों की मौत हो गई। इनमें माहमारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में 49447 नए संक्रमित मिले और 277 लोगों की जान चली गई।
चुनावी राज्य प. बंगाल में 1736, केरल 2541 नए संक्रमित सामने आए। इनके अलावा ज्यादा प्रभावित रहे राज्यों में छत्तीसगढ़ में 5818 नए संक्रमित सामने आए, जबकि 36 लोगों की मौत हो गई। कर्नाटक में 4373, राजस्थान 1675, मध्यप्रदेश 2839, तमिलनाडु 3446, गुजरात 2815, हरियाणा 1959 और पंजाब में 2686 नए संक्रमित सामने आए।
महामारी से 1.64 लाख लोगों की मौत
देश में इस वैश्विक महामारी से अब तक 1,64,110 लोगों की मौत हुई है। इनमें से महाराष्ट्र में 55,379, तमिलनाडु में 12,750, कर्नाटक में 12,591, दिल्ली में 11,050, पश्चिम बंगाल में 10,335, उत्तर प्रदेश में 8,836, आंध्र प्रदेश में 7,225 और पंजाब में 6,983 लोगों की मौत हुई।
| Tweet |