बांग्लादेश में 4 अप्रैल से सैन्य अभ्यास में हिस्सा लेगी भारतीय सेना

Last Updated 01 Apr 2021 09:47:55 PM IST

भारतीय सेना बांग्लादेश के संस्थापक बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की जन्मशती और इसके मुक्ति आंदोलन के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बांग्लादेश में एक सैन्य अभ्यास में भाग लेगी।


बांग्लादेश में 4 अप्रैल से सैन्य अभ्यास में हिस्सा लेगी भारतीय सेना

बांग्लादेश में 4 अप्रैल से 12 अप्रैल तक शांतिर ओगरोशेना (फ्रंटरनर ऑफ पीस) नामक बहु-राष्ट्रीय सैन्य अभ्यास आयोजित किया जाएगा। भारतीय सेना के साथ ही इस ड्रिल में रॉयल भूटान आर्मी और श्रीलंकाई सेना भी भाग लेंगी।

भारतीय सेना की टुकड़ी में डोगरा रेजिमेंट के 30 जवान शामिल होंगे, जिनमें अधिकारी, जूनियर कमीशन अधिकारी और जवान शामिल हैं।

रक्षा मंत्रालय ने कहा, "अभ्यास का विषय रोबस्ट पीसकीपिंग ऑपरेशन है।"

अमेरिका, ब्रिटेन, तुर्की, सऊदी अरब, कुवैत और सिंगापुर के सैन्य पर्यवेक्षक भी अभ्यास के दौरान उपस्थित रहेंगे।



पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश का दौरा किया था और अपनी समकक्ष शेख हसीना से मुलाकात की थी। उन्होंने हसीना के साथ कनेक्टिविटी, ऊर्जा, व्यापार, स्वास्थ्य और विकास सहयोग जैसे क्षेत्रों में हासिल की गई प्रगति पर चर्चा की। दोनों देशों ने द्विपक्षीय सहयोग के कई क्षेत्रों को कवर करते हुए पांच समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर भी किए हैं।

कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बाद प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली विदेश यात्रा थी। इस दौरान उन्होंने हसीना के साथ आमने-सामने बातचीत की, जिसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक हुई, जो एक घंटे तक चली।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने वार्ता के बाद ट्वीट करते हुए कहा, "संबंध मजबूत से और मजबूत हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधानमंत्री शेख हसीना ने स्वास्थ्य, व्यापार, संपर्क, ऊर्जा, विकासात्मक सहयोग और कई अन्य क्षेत्रों में हुई प्रगति पर चर्चा की।"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment