36 घंटे में 5000 किमी की यात्रा कर 4 राज्यों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे मोदी

Last Updated 01 Apr 2021 08:49:31 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार और शुक्रवार के बीच चार चुनावी राज्यों में 36 घंटे के भीतर पांच हजार किलोमीटर से अधिक की दूरी का सफर करेंगे।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

भाजपा मीडिया विभाग के प्रमुख अनिल बलूनी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली से असम, असम से पश्चिम बंगाल, पश्चिम बंगाल से तमिलनाडु और तमिलनाडु से केरल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे 36 घंटे में 5,000 किमी से अधिक का सफर और चार राज्यों में चुनाव प्रचार। यही है परिश्रम की पराकाष्ठा। नमन!’’
ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री आज सुबह दिल्ली से सीधे असम के कोकराझार पहुंचे और वहां लगभग साढे 11 बजे उन्होंने दिन की पहली चुनावी रैली को संबोधित किया। इसके बाद वह पश्चिम बंगाल के जयनगर पहुंचे। वहां पौने तीन बजे के करीब उन्होंने एक जनसभा और फिर तकरीबन साढे चार बजे राज्य के उलुबेरिया में चुनावी रैली को संबोधित किया।

निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल से बृहस्पतिवार को ही तमिलनाडु के मदुरै पहुंचेंगे और वहां स्थित मीनाक्षी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे।
अगले दिन प्रधानमंत्री मदुरै में एक जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी और उपमुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम सहित अन्य नेता मौजूद रहेंगे।
राज्य में छह अप्रैल को मतदान होना है। राज्य में भाजपा और अन्नाद्रमुक के गठबंधन का मुकाबला द्रमुक और कांग्रेस के गठबंधन से है।
रैली को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री केरल के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां वह दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
उल्लेखनीय है 30 मार्च को प्रधानमंत्री ने केरल के पालक्काड और तमिलनाडु के धारापुरम में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया था।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment