देवेगौड़ा का कोविड परीक्षण आया पॉजिटिव, मोदी ने जल्द स्वस्थ होने की कामना की

Last Updated 31 Mar 2021 03:24:23 PM IST

जनता दल-सेक्युलर के सुप्रीमो एवं पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा और उनकी पत्नी चेनम्मा का कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव आया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जल्द स्वस्थ होने की कामना की


जनता दल-सेक्युलर के सुप्रीमो एवं पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा (file photo)

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के.सुधाकर ने बताया कि उन दोनों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुधाकर ने ट्वीट कर कहा, "गौड़ा और उनकी पत्नी का कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव आने के बाद शहर के मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।"



बाद में 87 वर्षीय गौड़ा ने भी ट्वीट कर बताया कि वे और उनकी पत्नी अब आइसोलेशन में हैं।

गौड़ा ने ट्वीट में कहा, "पिछले कुछ दिनों में जो भी लोग हमारे संपर्क में आए हैं, मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं कि वे अपना परीक्षण कराएं। मैं पार्टी कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों से गुजारिश करता हूं कि वे घबराएं नहीं।"

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 से संक्रमित पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा और उनकी पत्नी के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

मोदी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा से बात की और उनके व उनकी पत्नी के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

देवेगौड़ा ने आज ट्वीट कर यह जानकारी दी कि वह और उनकी पत्नी चेन्नम्मा कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और पृथक-वास में हैं।

आईएएनएस
बेंगलुरु


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment