राहुल-प्रियंका का केंद्र पर आरोप, कहा- नौकरी की मांग करने पर लग जाता है एंटी नेशनल का टैग

Last Updated 12 Mar 2021 03:48:26 PM IST

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि देश के युवा सरकार से नौकरी मांग रहे हैं लेकिन उन्हें अपमान और बेरोजगारी दी जा रही है।


(फाइल फोटो)

गांधी और वाड्रा ने शुक्रवार को ‘छात्र चाहते हैं नौकरी’ अभियान के दौरान सरकार की तीखी आलोचना की और कहा कि देश के जिन युवाओं को हर साल दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया गया था उन युवाओं के सपनों को कुचला जा रहा है।

सोशल मीडिया पर ‘छात्र मांगे नौकरी’ अभियान के तहत गांधी ने ट्वीट किया ‘‘ लेकिन सरकार दे रही है-पुलिस के डंडे,वॉटर गन की बौछार, राष्ट्रविरोधी होने का टैग और बेरोगारी।’’

प्रियंका ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता में आने से पहले देश में हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन आज रोजगार की स्थिति यह है -‘‘ बेरोजगारी पिछले 45 साल के चरम पर है, 28 लाख सरकारी नौकरियों के पद खाली हैं, भर्ती, इम्तिहान, परिणाम और ज्वाइनिंग का नामोनिशान नहीं।’’

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment