ईएसआई योजना के कर्मचारी आयुष्मान पैनल के अस्पतालों में करा सकेंगे इलाज

Last Updated 10 Mar 2021 11:50:51 PM IST

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने बुधवार को ईएसआई योजना और आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के बीच बेहतर तालमेल की घोषणा की।


केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार

इससे कर्मचारी राज्य बीमा निगम के दायरे में आने वाले कर्मचारी आयुष्मान भारत योजना के पैनल में शामिल अस्पतालों में ‘कैशलेस’ इलाज करा सकेंगे।    

ईएसआईसी ने एक बयान में कहा कि इससे कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के दायरे में आने वाले 1.35 करोड़ कर्मचारियों और उन पर आश्रित परिवारों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई) के पैनल में आने वाले अस्पतालों में ‘कैशलेस’ चिकित्सा लाभ लेने में मदद मिलेगी।       

इस तालमेल से पीएम-जेएवाई के लाभार्थी ईएसआईसी के क्षमता से कम उपयोग हो रहे बिहार, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में स्थित 15 अस्पतालों और चिकित्सा कॉलेजों में ‘कैशलेस’ इलाज करा सकेंगे।       

बयान के अनुसार, ‘‘ईएसआई योजना और आयुष्मान भारत पीएम जेएवाई के बीच बेहतर तालमेल के लिये पहल की शुरूआत संतोष कुमार गंगवार ने 10 मार्च, 2021 को की..।’’

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment