सत्येंद्र प्रकाश BOC के प्रधान महानिदेशक बने, कार्य में रखते हैं तीक्ष्ण निपुणता

Last Updated 04 Mar 2021 04:00:53 PM IST

भारतीय सूचना सेवा के 1988 बैच के अधिकारी सत्येंद्र प्रकाश ने आज सचना और प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत लोक संपर्क और संचार ब्यूरो (बीओसी) के प्रधान महानिदेशक का पदभार ग्रहण की लिया है।


सत्येंद्र प्रकाश BOC के प्रधान महानिदेशक बने (फाइल फोटो)

प्रधान महानिदेशक का पद भारतीय सूचना सेवा का वरिष्ठतम पद होने के साथ-साथ ही यह भारत सरकार का सचिव स्तरीय रद है।

भारतीय सूचना सेवा के 1988 बैच के अधिकारी सत्येंद्र प्रकाश अब सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत लोक सम्पर्क और संचार ब्यूरो (बीओसी) के प्रधान महानिदेशक के रूप में काम करेंगे।

प्रकाश ने आज (1 मार्च 2021) को प्रधान महानिदेशक का पदभार संभाल लिया है।

अभी तक प्रकाश बीओसी में ही महानिदेशक के पद पर रहकर कार्यभार संभाल रहे थे। विशेष बात यह है कि सत्येंद्र प्रकाश इस प्रधान महानिदेशक जैसे वरिष्ठतम पद तक पहुंचने वाले पूर्वाचल क्षेत्र से पहले अधिकारी हैं।

अपनी कार्यकुशलता और नियमों की तीक्ष्ण व गूढ़ जानकारी रखने वाले अधिकारी प्रकाश के नेतृत्व में बीओसी ने हाल में कई नई उचाईयों को छुआ है।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment