जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में शुक्रवार को हो सकती है बारिश, बर्फबारी
पूरी कश्मीर घाटी में रात का तापमान फ्रीजिंग पॉइंट के करीब या उससे ऊपर बना रहा। वहीं मौसम विभाग ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में शुक्रवार को बारिश होने या बर्फबारी होने की संभावना जताई है।
![]() सांकेतिक फोटो |
मौसम विभाग के अधिकारी ने कहा, "25 और 26 फरवरी के दौरान कुछ जगहों पर भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है। इसके कारण बेनिहाल-रामबन, जोजिला, मुगल रोड आदि पर सड़कों में फिसलन रह सकती है, जिससे उड़ानों के संचालन पर असर पड़ सकता है।"
इस बीच श्रीनगर में दिन का न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री, पहलगाम में 0.1 डिग्री और गुलमर्ग में 0 डिग्री दर्ज किया गया। लद्दाख के लेह में रात का न्यूनतम तापमान माइनस 7.2, कारगिल में माइनस 7.4 और द्रास में माइनस 8.9 डिग्री रहा। वहीं जम्मू में न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री, कटरा में 12.5, बटोटे में 6.9, बेनिहाल में 4.2 और भद्रवाह में 4.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
| Tweet![]() |