लालकिला हिंसा : जम्मू से दो युवक पकड़े गए

Last Updated 24 Feb 2021 12:58:57 AM IST

गणतंत्र दिवस के दिन लालकिले की प्राचीर पर निशान साहेब का झंडा फहराने तथा हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस ने जम्मू से दो सिख युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके पकड़े जाने के बाद से यहां सिख समुदाय में खासा रोष है और इनकी रिहाई के लिए प्रदर्शन जारी है।


लालकिला हिंसा : जम्मू से दो युवक पकड़े गए

प्रदर्शनकारियों ने पठानकोट-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगेयाल तथा डिगियाना इलाके में सड़क जाम की, जिसके कारण यहां वाहनों की आवाजाही बंद हो गई।

सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की एक टीम सोमवार जम्मू पहुंची थी और जम्मू पुलिस की मार्फत पकड़े गए महेन्द्र सिंह खालसा व मनदीप सिंह को गांधीनगर थाने बुलाया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इन पर लालकिले पर हुई हिंसा तथा निशान साहेब का झंडा फहराने की साजिश में संलिप्त होने के आरोप हैं।

पकड़े गए दोनों युवक महेन्द्र सिंह खालसा व मनदीप सिंह जम्मू में किसान आंदोलन को आगे बढ़ा रहे थे। गत 18 फरवरी को उन्होंने रेल रोको कार्यक्रम के तहत जम्मू में रेलवे लाइन पर चार घंटे का धरना भी दिया था। मंगलवार सुबह डिगियाना इलाके में धरना दे रहे लोगों ने आरोप लगाया कि जिस प्रकार पुलिस किसान आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे सिख समाज को दबाने की कोशिश कर रही है, जो ठीक नहीं है। महेन्द्र सिंह गुरुद्वारा में रागी है और कीर्तन भी करते हैं। इसके अलावा वह यूनाइटेड किसान फ्रंट के नेता भी हैं।

एसएनबी
जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment