भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने किया वादा, बोले- प. बंगाल में सत्ता मिली तो महिलाओं को देंगे 33% आरक्षण

Last Updated 19 Feb 2021 02:20:40 AM IST

केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि भाजपा के सत्ता में आने पर पश्चिम बंगाल में महिलाओं को 33 फीसद से अधिक के आरक्षण का प्रावधान किया जाएगा।


केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह (file photo)

इसके साथ ही उन्होंने सरकारी कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का लाभ देने का वादा किया।

शाह ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए इस आशय की घोषणा की। उन्होंने कहा कि भाजपा बंगाल को ‘सोनार बांग्ला’ में बदलने के लिए संघर्ष जारी रखेगी। उन्होंने कहा, ‘बंगाल को ‘सोनार बांग्ला’ बनाने के लिए यह भाजपा की लड़ाई है। यह लड़ाई हमारे बूथ कार्यकर्ताओं और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सिंडिकेट के बीच है।’

बदलाव का लक्ष्य : शाह ने दक्षिण 24 परगना जिले के काकद्वीप में पार्टी की पांचवीं और अंतिम चरण की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करते हुए कहा, ‘ममता बनर्जी की सरकार को हटाने के बाद भाजपा की सरकार लाना हमारा उद्देश्य नहीं है। हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि पश्चिम बंगाल में स्थिति में बदलाव हो, राज्य के गरीबों की स्थिति में बदलाव हो, राज्य की महिलाओं की स्थिति में बदलाव हो।’

उन्होंने कहा कि भाजपा के सत्ता में आने पर अम्फान राहत निधि के वितरण में किए गए घोटाले की जांच कराई जाएगी। पर्यावरण से जुड़ी आपदाओं तथा चक्रवाती तूफानों से लोगों की जिंदगी बचाने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा।  उन्होंने कहा, ‘जय श्री राम का नारा तुष्टीकरण की राजनीति के विरोध का प्रतीक है। यह हमारी परिवर्तन यात्रा का नारा भी है। अब, इन परिवर्तन यात्राओं को निकाला जा रहा है, हम जय श्री राम के नारे के साथ हर दरवाजे तक पहुंचेंगे।’

..तो बांग्लादेश में होता बंगाल : शाह ने कहा कि भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी और स्वामी प्रणवानंद की विचारधारा एक समान थी तथा दोनों ने ही देश के लिए काम किया। उन्होंने दावा किया कि  मुखर्जी के कारण आज पश्चिम बंगाल का अस्तित्व है अन्यथा यह बंगलादेश में चला गया होता।

शाह ने आरोप लगाया कि सुश्री ममता बनर्जी के शासनकाल में राज्य में दुर्गा पूजा और सरस्वती पूजा के आयोजनों में बाधाएं आ रही हैं क्योंकि सरकार अल्पसंख्यक समुदाय का तुष्टीकरण करना चाहती है। उन्होंने कहा, ‘लोगों को दुर्गा पूजा आयोजित करने के लिए अदालत से अनुमति लेने की आवश्यकता होती है। भाजपा के दबाव में आने के बाद कि सुश्री बनर्जी को देवी सरस्वती की पूजा करते हुए देखा गया है।’ शाह ने आरोप लगाया कि ममता सरकार ने राज्य में नमामि गंगे कार्यक्रम को लागू नहीं किया।

साथ ही उन्होंने सागर द्वीप को दक्षिण 24 परगना जिले में लाने का वादा भी किया।
भारत सेवाश्रम संघ में की पूजा : इससे पूर्व हेलीकॉप्टर के जरिए गंगासागर रवाना होने से पूर्व शाह ने कोलकाता के रास बिहारी एवेन्यू में भारत सेवाश्रम संघ में पूजा-अर्चना की। भारत सेवाश्रम संघ  के संस्थापक स्वामी प्रणवानंद को उनकी 125 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शाह ने संघ के साधुओं को बताया कि संगठन का गठन ऐसे समय में किया गया था जब इसकी सबसे अधिक आवश्यकता थी।

वार्ता
काकद्वीप


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment