सेना ने विदेशी राजनयिकों को बताया, आतंकियों ने बदला घुसपैठ का तरीका
भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर आए 24 देशों के राजनयिकों को बताया कि नियंत्रण रेखा पर कड़ी निगरानी के कारण आतंकियों ने अब घुसपैठ का तरीका बदला है।
सेना ने विदेशी राजनयिकों को बताया, आतंकियों ने बदला घुसपैठ का तरीका |
आतंकवादी संगठन और पाकिस्तानी एजेंसी जम्मू क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मौसमी नदियों के नीचे सुरंग बना कर आतंकवादियों की भारत में घुसपैठ कराने का प्रयास कर रहे हैं।
जम्मू कश्मीर का वर्ष 2019 में विशेष दर्जा खत्म किए जाने के बाद वहां के हालात का जायजा लेने के लिए, यूरोपीय संघ और इस्लामिक सहयोग संगठन के सदस्य देशों के राजनयिक दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को केंद्र शासित प्रदेश पहुंचे।
सेना के वरिष्ठ अधिकरियों ने राजनयिकों के इस दल को सीमा पार से होने वाली घुसपैठ, हथियारों की आपूर्ति में पाकिस्तानी सेना की भूमिका और पड़ोसी मुल्क द्वारा बिना उकसावे के संघर्ष विराम उल्लंघन करने के बारे में विस्तृत ब्योरा दिया। कश्मीर घाटी की सुरक्षा में तैनात सेना की 15वीं कोर के मुख्यालय में अधिकारियों ने राजनयिकों को पूरी जानकारी दी।
अधिकारियों ने कहा कि नियंत्रण रेखा पर सेना ने आतंकवाद रोधी ग्रिड में जब से रणनीति बदली है तब से पाकिस्तानी एजेंसी प्राकृतिक गुफाओं और कई बार जम्मू क्षेत्र के सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मौसमी नदियों के नीचे सुरंग खोद करके भारत के अंदर आतंकवादियों को प्रविष्ट करा रहे हैं।
| Tweet |