सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के खिलाफ मामला बंद किया, कहा- साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता

Last Updated 18 Feb 2021 01:23:17 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि पूर्व जज ए.के. पटनायक की कमेटी इस ओर इशारा करती है कि सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के खिलाफ अप्रैल 2019 में लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोप के पीछे साजिश शामिल है।


जस्टिस एस.के. कौल, ए.एस. बोपन्ना और वी. रामसुब्रमण्यम की पीठ का मानना है कि पूर्व मुख्य न्यायाधीश द्वारा किए गए फैंसले उनके खिलाफ साजिश करने की वजह हो सकते हैं। पीठ ने कहा कि चूंकि 2 साल हो चुके हैं, ऐसे में अब यह संभावना नहीं है कि इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य बरामद हो पाएंगे। कोर्ट ने ये बातें मामले की सुनवाई के दौरान कहीं।

जस्टिस पटनायक कमेटी ने वकील उत्सव बैंस द्वारा लगाए गए आरोपों पर गौर किया है कि गोगोई द्वारा लिए गए निर्णयों के कारण उनके खिलाफ एक बड़ी साजिश की गई है।

वहीं जस्टिस कौल ने यह भी देखा कि मुख्य न्यायाधीश एस.ए. बोबडे की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय समिति पहले ही यौन उत्पीड़न के आरोपों को देखकर एक रिपोर्ट पेश कर चुकी है। लिहाजा मामले में छोटी सी सुनवाई करने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह केस बंद कर सुनवाई की प्रक्रिया को खत्म किया जाता है। पीठ ने कहा, "इस मामले को चालू रखने की कोई जरूरत नहीं है।"

बता दें कि गोगोई अब राज्यसभा में सदस्य हैं।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment