लेफ्टि. जनरल जोशी ने पूर्वी लद्दाख का लिया जायजा

Last Updated 18 Feb 2021 05:47:51 AM IST

उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी ने पैंगोंग झील के आसपास चीनी सेना के पीछे हटने की प्रक्रिया की समीक्षा करने के लिए पूर्वी लद्दाख के अग्रिम क्षेत्रों का दौरा किया है।


उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी

सेना के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल जोशी ने भारतीय और चीनी सेना के पीछे हटने की प्रक्रिया की समीक्षा के लिए मंगलवार को पूर्वी लद्दाख के अग्रिम क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान सेना कमांडर ने जवानों से मुलाकात की और देश को गौरवान्वित करने के लिए उन्हें बधाई भी दी। भारत और चीन ने 10 महीने से अधिक समय तक चले गतिरोध के बाद पैंगोंग झील क्षेत्र से सैनिकों को पीछे हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

भारतीय सेना ने मंगलवार को वीडियो और तस्वीरें जारी की जिनमें पैंगोंग झील के आसपास चीनी सेना की तरफ से सैनिकों की वापसी, बंकरों और अन्य सुविधाओं को हटाये जाने की प्रक्रिया दिखाई दे रही थी। चीन-भारत के बीच नौवें दौर की कोर कमांडर-स्तरीय बैठक 24 जनवरी 2021 को मोल्डो-चुशुल सीमा के मीटिंग प्वाइंट पर संपन्न हुई। बैठक के दौरान दोनों देश पैंगोंग झील के आसपास सैनिकों को पीछे हटाने की प्रक्रिया शुरू करने पर सहमत हो गये थे। दोनों देशों ने इस बैठक को सकारात्मक, व्यावहारिक और रचनात्मक बताया था।

वार्ता
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment