टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाएं राज्य : केंद्र
केंद्र ने शनिवार को राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों से कोरोना टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने और 20 फरवरी से पहले कम से कम एक बार सभी स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाने का आग्रह किया।
टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाएं राज्य : केंद्र |
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि टीकाकरण अभियान की शुरुआत होने के दिन 16 जनवरी को जिन लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक दी गई थी उन्हें 13 फरवरी तक दूसरी खुराक मिल जाए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि प्रत्येक टीकाकरण सत्र में टीकाकरण की औसत संख्या को बेहतर करने की काफी गुंजाइश मौजूद है।
राज्य स्वास्थ्य सचिवों को टीकाकरण की औसत संख्या में प्रतिदिन होने वाले उतार-चढ़ाव (लाभार्थियों की संख्या में) का विश्लेषण करने और उन्हें बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा गया है। राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को सलाह दी गई है कि को-विन डिजिटल मंच पर पंजीकरण करा चुके लोंगों का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्हें जिन स्वास्थ्य संस्थानों में संभव हो, वहां साथ-साथ टीकाकरण सत्र आयोजित करने को कहा गया है। हर राज्य/केंद्रशसित प्रदेश को लक्ष्य को हासिल करने के लिए विशेष रणनीति बनाने की सलाह दी गई है।
बयान में कहा गया है कि राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को सलाह दी गई है कि वे राज्य, जिला और प्रखंड कार्यबल की नियमित बैठक सुनिश्चित करें, ताकि उभरती चुनौतियों का आंकलन किया जा सके, जमीनी मुद्दों को समझा जा सके और उनका उपयुक्त समाधान किया जा सके।
| Tweet |