किसानों और सरकार के बीच 11वें दौर की बैठक शुरू, कानून के खात्मे पर अड़े किसान नेता

Last Updated 22 Jan 2021 01:55:30 PM IST

दिल्ली के विज्ञान भवन में शुक्रवार को किसानों और सरकार के बीच 11वें दौर की मीटिंग शुरू हो गई। सरकार को उम्मीद है कि इस बैठक से कुछ न कुछ हल जरूर निकलेगा।


किसानों और सरकार के बीच 11वें दौर की बैठक शुरू

केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों को लेकर करीब दो महीने से किसानों और सरकार के बीच जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए शुक्रवार को तीन केन्द्रीय मंत्रियों ने किसान समूहों के प्रतिनिधियों के साथ 11वें दौर की वार्ता शुरू की।

पिछले चरण की वार्ता बुधवार को हुई थी, जिसमें केंद्र ने तीनों कानूनों के क्रियान्वयन को 12 से 18 महीने तक निलंबित करने तथा मुद्दों के समाधान के लिए संयुक्त समिति बनाने का प्रस्ताव दिया था।   हालांकि बृहस्पतिवार को किसान संघों ने सरकार के प्रस्ताव को ठुकरा दिया और अपनी दो मांगों पर अड़े रहे- पहली तो यह कि तीनों कानूनों को वापस लिया जाए और दूसरी यह कि न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी दी जाए।    

किसान समूहों ने कहा कि वे प्रदर्शन जारी रखेंगे और गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली भी निकालेंगे।    

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, रेल मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश की मौजूदगी में दोपहर 12.55 बजे से मीटिंग शुरू हुई। किसानों की ओर से 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड के ऐलान के मद्देनजर 22 जनवरी को हो रही यह मीटिंग बेहद खास है। पिछली मीटिंग में सरकार की तरफ से डेढ़ साल तक कृषि कानूनों को होल्ड करने का दिया गया ऑफर किसान ठुकरा चुके हैं।

10 दौर की मीटिंग में कोई सफलता न मिलने के बावजूद दोनों तरफ से बातचीत की पहल जारी रहने को सरकार और किसान दोनों पक्ष अपने लिए सकारात्मक मानते हैं।

आईएएनएस/भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment