मोदी दूसरे चरण में लगवाएंगे टीका!
Last Updated 22 Jan 2021 02:48:57 AM IST
कोरोना वायरस के खिलाफ चल रहे टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण में 50 साल से ऊपर के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को टीका लगाए जाने की संभावना है। इस दरम्यान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी टीका लगवा सकते हैं।
मोदी दूसरे चरण में लगवाएंगे टीका! |
टीकाकरण अभियान के पहले चरण में तीन करोड़ से अधिक स्वास्थ्यकर्मियोंऔर अग्रिम मोर्चों पर तैनात कर्मियों को टीका लग रहा है। टीकाकरण के दूसरे चरण में 50 साल से ऊपर के जन प्रतिनिधियों को टीका लगाया जा सकता है।
इस आयु वर्ग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनके मंत्रिमंडल के ज्यादातर सदस्य, अधिकतर राज्यों के मुख्यमंत्री और विभिन्न दलों के प्रमुख नेता आते हैं।
सूत्रों ने कहा कि शीर्ष नेताओं के टीकाकरण को लेकर कोई समय सीमा तय नहीं है।
मोदी ने 11 जनवरी को कहा था कि अगले कुछ महीनों के भीतर 50 साल से अधिक उम्र के 30 करोड़ लोगों को टीका लग जाएगा।
| Tweet |