व्हाट्सएप गेट : कांग्रेस हुई आक्रामक
कांग्रेस ने ‘रिपब्लिक टीवी’ के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी की कथित व्हाट्सएप बातचीत के मामले की जांच की मांग करते हुए बुधवार को कहा कि देश की सेना एवं सुरक्षा से जुड़ी जानकारी लीक करना ‘राष्ट्र विरोधी कृत्य’ एवं ‘राष्ट्रद्रोह’ है और वह इस मुद्दे को संसद के आगामी सत्र में उठाएगी।
व्हाट्सएप गेट : कांग्रेस हुई आक्रामक |
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एके एंटनी, सुशील कुमार शिंदे, गुलाम नबी आजाद और सलमान खुर्शीद ने इस विषय को लेकर सरकार पर निशाना साधा और कहा कि बालाकोट एयर स्ट्राइक जैसे अभियान की जानकारी सरकार में शीर्ष पदों पर बैठे कुछ लोगों को होती है। ऐसे में इसका पता लगाना चाहिए कि यह संवेदनशील जानकारी कैसे लीक हुई।
पूर्व रक्षामंत्री एंटनी ने संवाददाताओं से कहा, ये व्हाट्सएप बातचीत पूरे देश के लिए चिंता का विषय है। हर देशभक्त भारतीय स्तब्ध है क्योंकि यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा विषय है। यह हमारे सशस्त्र बलों खासकर वायुसेना के जवानों की सुरक्षा से जुड़ा है।
पूर्व गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा, संसद में इस मुद्दे को उठाएंगे। सरकारी गोपनीयता अधिनियम के तहत जो करना चाहिए था वो नहीं किया। मुझे उम्मीद है कि जांच होगी और जो गुनाह हुआ है उसकी सजा मिलेगी।
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, इसकी जांच होनी चाहिए कि अर्नब गोस्वामी को सूचनाएं किसने दीं और अर्नब ने कहां-कहां ये सूचनाएं दीं। उन्होंने कहा, हम मांग करते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी इस मामले पर अपनी स्थिति स्पष्ट करें।
| Tweet |