नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ कर रहे तीन आतंकी ढेर

Last Updated 21 Jan 2021 04:26:36 AM IST

गणतंत्र दिवस पर घाटी में गड़बड़ियां फैलाने के नापाक मंसूबों से घुसपैठ कर रहे तीन विदेशी आतंकियों को नियंत्रण रेखा के खौड़ सेक्टर में ढेर कर दिया गया। यह घटना मध्यरात्रि की है।


नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ कर रहे तीन आतंकी ढेर

उस वक्त इस सेक्टर में तैनात भारतीय जवानों को सरहद पार से घुसपैठ की आहट हुई। चौकस सेना के जवानों ने उन्हें ललकारा, जिस पर आतंकियों तथा पाक सेना की ओर से ताबड़तोड़ गोलाबारी की गई।

परंतु भारतीय जवानों ने उस दौरान तीन आतंकियों को नियंत्रण रेखा पर ही मौत के घाट उतार दिया।

मारे गए तीनों आतंकियों के शव पंक्तियां लिखे जाने तक एलओसी पर ही पड़े हुए थे। इस दौरान हुई गोलाबारी में सेना के 4 जवान भी जख्मी बताए गए हैं। जिनमें एक की हालत चिंताजनक है।
मारे गए तीनों आतंकी पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के थे और घातक हथियारों से लैस थे। बताया गया कि दोनों तरफ से कईं घंटे तक चली भीषण गोलाबारी में मारे गए।

सहारा न्यूज ब्यूरो
जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment