श्रीपद नाईक के स्वस्थ होने तक आयुष मंत्रालय संभालेंगे किरेन रिजिजू

Last Updated 19 Jan 2021 09:41:19 PM IST

सड़क हादसे में घायल होने के बाद गोवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती चल रहे केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीपद नाईक के आयुष मंत्रालय की कमान अस्थाई तौर पर केंद्रीय राज्य मंत्री किरेन रिजिजू को मिली है।


केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीपद नाईक

प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति ने किरेन रिजिजू को अस्थाई तौर पर मंत्रालय का आवंटन किया है।

राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से मंगलवार को जारी सूचना में कहा गया है कि श्रीपद नाईक के स्वस्थ होने तक किरेन रिजिजू आयुष मंत्रालय की जि़म्मेदारी देखेंगे। किरेन रिजिजू अपने पास मौजूद खेल मंत्रालय को पहले की तरह ही देखते रहेंगे।

बता दें कि बीते 11 जनवरी की सायं कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के अकोला में यल्लापुरा के पास केंद्रीय राज्य मंत्री नाईक की कार पलट गई थी। इस हादसे में उनकी पत्नी विजया और एक निजी सहयोगी की मौत हो गई थी। गंभीर रूप से घायल केंद्रीय आयुष और रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक को उसी दिन गोवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। तब से आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक केंद्रीय मंत्री के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment