अमेरिका में पहले भारतीय-अमेरिकी काश पटेल बने FBI निदेशक

Last Updated 22 Feb 2025 08:18:12 AM IST

फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई - FBI) के नए निदेशक काश पटेल ने ब्यूरो पर विश्वास की पुनर्बहाली का संकल्प लिया। अमेरिकी सीनेट द्वारा पुष्टि किए जाने के बाद पटेल देश की प्रमुख कानून प्रवर्तन एजेंसी का नेतृत्व करने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी बन गए हैं।


रिपब्लिकन पार्टी के बहुमत वाली सीनेट ने बृहस्पतिवार को 44 वर्षीय पटेल के नाम पर मुहर लगा दी। सीनेट में हुए मतदान में पटेल ने मामूली अंतर से जीत हासिल की।

सीनेट में 51-49 के अंतर से एफबीआई निदेशक के रूप में काश पटेल के नाम पर मुहर लगी।

रिपब्लिकन पार्टी से मेन की सीनेटर सुसान कोलिन्स और अलास्का की लिसा मुकरेव्स्की ने पटेल की उम्मीदवारी का हालांकि विरोध किया था। 

सीनेट ने पटेल की पुष्टि के लिए 51 से 49 मतों के अंतर से मतदान किया।

दो रिपब्लिकन, सुसान कोलिन्स और लिसा मुकरेव्स्की ने उनकी पुष्टि के खिलाफ मतदान किया। पटेल के नामांकन को कैपिटल हिल के डेमोक्रेट्स की ओर से गहन जांच का सामना करना पड़ा। 

उन्होंने चेतावनी दी कि पटेल इस पद का इस्तेमाल करने और ट्रंप के कथित राजनीतिक दुश्मनों के खिलाफ प्रतिशोध लेने के लिए तैयार हैं।

भाषा
न्यूयॉर्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment