बालाकोट एयर स्ट्राइक में मरे थे 300 आतंकवादी
पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक आगा हिलाली ने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए न्यूज चैनल के शो में स्वीकार किया है कि 26 फरवरी, 2019 को बालाकोट हवाई पट्टी पर हुई एयरस्ट्राइक में 300 आतंकवादी मारे गए थे।
बालाकोट एयर स्ट्राइक में मरे थे 300 आतंकवादी |
हिलाली के इस बयान से इमरान खान सरकार सकते में है।
आगा हिलाली ने कहा, भारत ने अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार करके युद्ध जैसी कार्रवाई की थी, जिसमें कम से कम 300 लोग मारे गए थे। हमारा लक्ष्य अलग था। हमने उनके हाई कमांड को निशाना बनाया था। हमारे द्वारा उन्हें निशाना बनाना जायज था क्योंकि वे सेना के लोग हैं।
इसे हम अवचेतन मन से स्वीकार करते हैं कि इसमें कोई भी हताहत नहीं हुआ। अब हमने उनसे कहा है कि वे चाहे जो भी करेंगे लेकिन हम केवल इतना ही करेंगे और इससे आगे नहीं बढ़ेंगे। हिलाली एक पाकिस्तानी उर्दू चैनल पर बहस के दौरान बोल रहे थे।
जाहिर है उनके इस बयान ने पाकिस्तान द्वारा बार-बार भारत द्वारा की गई एयरस्ट्राइक में किसी के न मारे जाने के झूठे दावे की पोल खोल दी है। पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों के काफिले पर किए गए बम विस्फोट के जबाव में भारत ने एयर स्ट्राइक की थी।
| Tweet |