Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान के हमलावर को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस ने बनाई 35 टीमें

Last Updated 17 Jan 2025 10:36:29 AM IST

अभिनेता सैफ अली खान अटैक मामले की जांच कर पुलिस ने 35 टीमों का गठन किया है। इसमें से 15 टीम मुंबई क्राइम और 20 टीम मुंबई की लोकल पुलिस की शामिल है।


क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक टीम भी तलाश में मदद कर रही है। घरेलू सहायिका ने अपने बयान में कहा कि आरोपी 1 करोड़ रुपये की मांग कर रहा था।

पुलिस ने अब तक इस मामले में अभिनेता के घर पर काम करने वाले दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। दोनों से पूछताछ पुलिस हो चुकी है। अब पुलिस अभिनेता के घर पर काम करने वाले अन्य लोगों से भी पूछताछ करने में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक, अभिनेता पर हमला करने वाला शख्स घर के लेआउट से पूरी तरह वाकिफ था।

सैफ 11वीं और 12वीं मंजिल पर रहते हैं। इमारत के छठे फ्लोर पर 2 बजकर 33 मिनट के आसपास संदिग्ध का फुटेज कैद हुआ। यह क्लिप घटना के बाद का बताया जा रहा है जिसमें वह सीढ़ियों से भागता देखा जा सकता है। जिसमें एक व्यक्ति लकड़ी की छड़ी और एक लंबा ‘हेक्सा ब्लेड’ लेकर भागता हुआ दिखाई दे रहा है।

आरोपी ने कॉलर वाली टीशर्ट पहन रखी है, लाल रंग का गमछा और पीठ पर बैग भी टांग रखा है।

घटनास्थल से बरामद हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोर को चिन्हित करने का प्रयास कर रही है, लेकिन किसी की भी पहचान ढंग से नहीं हो पा रही है। पुलिस ने अपनी तहकीकात के दौरान पाया कि घर के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए थे।

पुलिस की मानें तो अभिनेता पर हमला करने के बाद हमलावर बांद्रा पुलिस स्टेशन के आसपास दिखा था।

अब तक की छानबीन में कई अहम खुलासे हुए हैं। सैफ पर जब हमला हुआ तो घर में सैफ, करीना, उनके बेटे जेह, तैमूर और साथ में पांच हाउस हेल्प भी थे। जेह की केयर टेकर इलियमा फिलिप ने पुलिस को बयान दिया कि हमलावर का सामना सबसे पहले उनसे ही हुआ था। उसने 1 करोड़ रुपये की डिमांड की। पुलिस का कहना है कि आरोपी रात में किसी वक्त चोरी के इरादे से सैफ के फ्लैट में घुसा। घर में घुसकर उस शख्स ने उसकी ओर उंगली उठाते हुए कहा, 'कोई आवाज नहीं'। वह चीखी तो सैफ और करीना अपने कमरे से निकलकर आए। इसके बाद शख्स ने सैफ पर चाकू से वार किया।

एक अधिकारी ने बताया कि फुटेज और अन्य सुरागों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने हमलावर की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि जांचकर्ताओं का मानना ​​है कि हमलावर ने भागने से पहले कपड़े बदले होंगे।


 

भाषा/आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment