कोरोना निगेटिव हुए स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे, अस्पताल से मिली छुट्टी
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे कोरोनावायरस संक्रमण से मुक्त हो गए हैं। जांच रिपोर्ट में कोरोना निगेटिव पाए जाने पर उनको एम्स ट्रॉमा सेंटर से छुट्टी मिल गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे |
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने ट्वीट के जरिए कहा, कोरोना से संक्रमित होने के दौरान देश के विभिन्न क्षेत्रों में मेरे शीघ्र स्वस्थ होने की कामना व मनोबल बढ़ाने के लिए सभी का हृदय तल की गहराइयों से आभार। संक्रमण से पूरी तरह मुक्त हो गया हूं।
उन्होंने इस संदेश के साथ उनकी बेहतर चिकित्सा व परामर्श के लिए एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया और उनकी टीम का आभार भी जताया।
उन्होंने 28 दिसंबर 2020 को कोरोना के प्रारंभिक लक्षण आने के बाद टेस्ट कराया था और टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद से वह एम्स ट्रमा सेंटर में भर्ती थे। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज मिश्रा ने बताया कि शनिवार को पुन: उनका कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें रिजल्ट निगेटिव आया है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री चौबे पूरी तरह कोरोना वायरस संक्रमण से रिकवर हो चुके हैं।
दिसंबर के चौथे सप्ताह में बिहार के तीन दिवसीय दौरे से लौटने के बाद कोविड-19 के लक्षण महसूस हुए थे। जिस पर उन्होंने जांच कराई तो 28 दिसंबर को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वह 30 दिसंबर से यहां एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती थे।
| Tweet |