सिंघु बॉर्डर पर किसान ने जहर खाकर की आत्महत्या

Last Updated 10 Jan 2021 02:46:49 AM IST

सिंघु बॉर्डर पर धरना देने आए पंजाब के 40 वर्षीय एक किसान ने जहर खाकर खुदखुशी कर ली। मृतक अमरिंदर सिंह पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले के रहने वाला था।


सिंघु बॉर्डर पर किसान ने जहर खाकर की आत्महत्या

सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे एक किसान ने बताया कि, ‘शाम बॉर्डर के मुख्य स्टेज के पीछे उन्होंने सल्फास खाया, वहीं स्टेज के सामने मौजूद पंडाल के सामने आकर गिर गए, मौके पर खड़े अन्य किसान उन्हें अस्पताल ले गए, जहां उनकी करीब शाम 7 बजे मृत्यु हो गई।’

हालांकि किसान ने किन कारणों से खुदकुशी की ये साफ नहीं हो पाया है, साथ ही धरनास्थल पर मौजूद प्रदर्शनकारियों को मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। उधर शनिवार को ही किसान आंदोलन के समर्थन में चेन्नई में भी पेरुमल नाम के एक किसान ने अपनी जान दे दी।

पेरुमल ने सुसाइड नोट लिखा था जिसमें उसने किसानों के समर्थन में खुदकुशी की बात कही है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment