सोनिया गांधी ने किसान मुद्दे पर कांग्रेस नेताओं के साथ वर्चुअल बैठक की

Last Updated 09 Jan 2021 04:36:07 PM IST

केंद्र सरकार के विवादित 3 नए कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों और सरकार के बीच 8वें दौर की विफल वार्ता के बाद कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को पार्टी के महासचिवों और प्रभारियों के साथ एक वर्चुअल बैठक की।


सोनिया ने किसान मुद्दे पर कांग्रेस नेताओं के साथ की बैठक (फाइल फोटो)

सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य और किसानों के मुद्दे पर चर्चा हुई। बैठक में सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव (संगठन) के.सी.वेणुगोपाल के अलावा, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, राजीव सातवाल, मनिकम टैगोर, तारिक अनवर, प्रियंका गांधी वाड्रा, जितिन प्रसाद, पवन बंसल, राजीव शुक्ला, भक्त चरण दास, अजय माकन, पी.एल.पुनिया और कई अन्य लोग शामिल हुए।

शुक्रवार को प्रियंका गांधी पार्टी के सांसदों और विधायकों के साथ पिछले 32 दिनों से तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे विरोध में शामिल हुईं थीं। प्रियंका ने कहा था कि वे कांग्रेस किसान संघों की मांग का पूरे दिल से समर्थन करती हैं।

उन्होंने आगे कहा कि हम पीछे नहीं हटेंगे, इस गतिरोध का एकमात्र समाधान यह है कि सरकार को तीनों कृषि कानूनों को निरस्त कर देना चाहिए।

बता दें कि किसान संघों और सरकार के बीच अगले दौर की बैठक 15 जनवरी को होने वाली है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment