भारत, इस्राइल ने मिसाइल रक्षा प्रणाली का सफल परीक्षण किया

Last Updated 07 Jan 2021 02:41:40 AM IST

भारत और इस्राइल ने मध्यम रेंज की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (एमआरएसएएम) रक्षा प्रणाली का सफलापूर्वक परीक्षण किया।


भारत, इस्राइल ने मिसाइल रक्षा प्रणाली का सफल परीक्षण किया

दोनों देशों ने अपनी युद्धक क्षमताओं को बढ़ाने के लिए संयुक्त रूप से इस प्रणाली को विकसित किया है और इसका मकसद शत्रु विमान से संपूर्ण सुरक्षा प्रदान करना है।
इस्रयल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (आईएआई) ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि यह परीक्षण पिछले सप्ताह एक भारतीय परीक्षण केंद्र में किया गया।

एमआरएसएएम सतह से हवा में मार करने वाली एक उन्नत मिसाइल रक्षा प्रणाली है, जो विभिन्न ‘एरियल प्लेटफॉर्म’ से संपूर्ण सुरक्षा प्रदान करती है।  रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि यह शत्रु विमान को 50-70 किलोमीटर की दूरी से मार गिरा सकती है।

भाषा
यरूशलम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment