पूरे देश में 8 जनवरी को फिर ड्राई रन

Last Updated 07 Jan 2021 02:37:34 AM IST

आगामी कुछ दिनों में कोरोना वायरस के खात्मे के लिए टीके लगाए जाने की सरकार की तैयारियों के बीच 8 जनवरी यानी शुक्रवार को एक बार फिर पूरे देश में ड्राई रन का आयोजन किया जाएगा।


पूरे देश में 8 जनवरी को फिर ड्राई रन

इससे पहले 2 जनवरी को लगभग सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 125 जिलों में 285 स्थानों पर ड्राई रन का आयोजन कर इस बात की जांच की गई थी, लाखों लोगों को वैक्सीन लगाने को लेकर प्रशासन कितना सक्षम और तैयार है।

साथ ही सुलभ रूप से टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए उसने जो मैकेनिज्म बनाया है, वह कितना कारगर है। 

यह अभियान ग्रामीण इलाकों में भी चलाया गया था। वैसे, 28 और 29 दिसम्बर को आंध्रप्रदेश के कृष्णा जिले, गुजरात के राजकोट और गांधी नगर, पंजाब के लुधियाना व शहीद भगत सिंह नगर और असम के सोनितपुर और नलबाड़ी जिलों में भी ऐसा ही ड्राई रन आयोजित किया गया था।

पहले चरण में केंद्र सरकार की करीब 30 करोड़ लोगों टीका लगाने की योजना है। इनमें करीब एक करोड़ हेल्थवर्कर्स, 2 करोड़ अग्रिम मोच्रे व जरूरी सेवाएं में जुटे कर्मचारी व 27 करोड़ उम्रदराज लोग शामिल होंगे।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment