भारत नहीं आएंगे जॉनसन

Last Updated 06 Jan 2021 01:34:42 AM IST

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोरोना वायरस के नए प्रकार (स्ट्रेन) से पैदा हुए संकट के बढ़ने के चलते 26 जनवरी के गणतंत्र दिवस समारोह पर भारत की अपनी निर्धारित यात्रा रद्द कर दी है।


ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (file photo)

अधिकारियों ने बताया, जॉनसन ने मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी से बात कर महामारी की स्थिति के कारण अपना दौरा रद्द करने के लिए खेद प्रकट किया।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने संकेत दिया है कि उनकी भारत यात्रा जी-7 शिखर सम्मेलन से पहले साल के पूर्वार्ध में होगी। ब्रिटेन की अध्यक्षता में यह सम्मेलन इस साल के अंत में होने की योजना है।

जॉनसन ने एक दिन पहले टेलीविजन के माध्यम से ब्रिटेन को संबोधित करते हुए कहा था कि संक्रमण की दर अत्यधिक बढ़ने के कारण उनके मेडिकल प्रमुखों ने चेतावनी दी है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा खतरे का सामना कर रही है।

डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने कहा, प्रधानमंत्री जॉनसन ने योजना के अनुसार इस महीने के आखिर में होने वाली अपनी भारत यात्रा पर नहीं जा सकने के लिए खेद प्रकट करने को लेकर मंगलवार सुबह प्रधानमंत्री मोदी से बात की।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली/लंदन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment