कश्मीर में भारी बर्फबारी, प्रशासन ने दिए घाटी में राशनिंग के आदेश
कश्मीर घाटी में मंगलवार को भारी बर्फबारी होने के चलते यहां पर यातायात सेवाएं बड़ी ही बुरी तरीके से प्रभावित हुई हैं, जिससे देश के बाकी हिस्से से यहां का संपर्क टूट गया है।
|
जम्मू-कश्मीर में प्रशासन ने मंगलवार को कश्मीर घाटी में पेट्रोल, डीजल तथा रसोई गैस सिलेंडर की राशनिंग के आदेश दे दिए।
प्रशासन ने यह आदेश घाटी में पिछले तीन दिन हो रहे जोरदार हिमपात के कारण वायु तथा सड़क यातायात में आ रही बाधाओं के मद्देनजर दिया है।
कश्मीर संभाग के आयुक्त पी.के. पोले ने संबंधित विभागों को घाटी में राशनिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। आयुक्त के आदेश के मुताबिक दोपहिया वाहनों को सिर्फ तीन लीटर ईंधन दिया जाएगा जबकि तिपहिया, चार पहिया वाहनों को पांच लीटर ईंधन दिया जायेगा।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा,“ निजी चार पहिया वाहनों को 10 लीटर जबकि वाणिज्यिक वाहनों को 20 लीटर ईंधन दिया जाएगा।”
आदेश में कहा गया है कि बस और ट्रक सहित बड़े वाहनों को 20 लीटर ईंधन दिया जायेगा। आदेश में कहा गया है कि उपभोक्ताओं को एलपीजी सिलिंडरों आपूर्ति 21 दिन बाद की जाएगी।
आदेश में कहा गया है कि संबंधित ज्यादा कीमत वसूलने, कालाबाजारी तथा मुनाफाखोरी में लिप्त व्यक्तियों पर शिकंजा कसने के लिए बाजार की जांच करेंगे।
आदेश में कहा गया है,“ संबंधित तहसीलदार तथा तालुक आपूर्ति अधिकारी अकस्मात दौरा करेंगे तथा इन निर्देशों को लागू करना सुनिश्चित करेंगे। इसके बाद संबंधित उपायुक्त को रिपोर्ट सौंपेंगे।”
| Tweet |