देश में कोरोना रिकवरी दर 96.32 प्रतिशत
भारत में कोविड-19 संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की कुल संख्या मंगलवार को 99.75 लाख से अधिक (99,75,958) हो गई। इससे संक्रमण से मुक्त होने (रिकवरी) की दर भी बढ़कर 96.32 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटे में कुल 29,091 लोग कोविड-19 संक्रमण से मुक्त हुए हैं।
देश में कोरोना रिकवरी दर 96.32 प्रतिशत |
देश में कोविड-19 के संक्रमित मरीजों की संख्या घटकर आज 2,31,036 रह गई और यह अब तक के कुल संक्रमित मामलों का मात्र 2.23 प्रतिशत है।पिछले 24 घंटे में 29,091 लोग स्वस्थ हुए और देश में संक्रमण के केवल 16,375 नए मामले सामने आये हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 39 दिनों के दौरान दैनिक नए मामलों की तुलना में प्रतिदिन अधिक लोगों के स्वस्थ होने के कारण यह संभव हुआ है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के कुल सक्रिय मामलों में 12,917 मामलों की कमी आई है। भारत में कोविड-19 के दैनिक नए मामलों में भी निरंतर कमी होना जारी है।
ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमित कुल 58 मामले पाए गए हैं। एनआईवी पुणो में 20 नए मामलों का पता चला है। एनसीबीएस, इंस्टेम (आईएनएसटीईएम) बेंगलुरु के आईएनएसएसीओजी लैब, सीडीएफ़डी हैदराबाद, आईएलएस भुवनेश्वर और एनसीसीएस पुणो में अब तक ब्रिटेन से निकले कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का कोई मामला नहीं पाया गया है।
जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए देशभर के 10आईएनएसएसीओजी लैबों (एनआईबीएमजी कोलकाता, आईएलएस भुवनेर, एनआईवी पुणो, एनसीसीएस पुणो, सीसीएमबी हैदराबाद, सीडीएफ़डी हैदराबाद, आईएनएसटीईएम बेंगलुरु, निमहंस बेंगलुरु, आईजीआईबी दिल्ली और एनसीडीसी दिल्ली)में संक्रमित नमूनों की जांच की जा रही है।
दस राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों में संक्रमण से मुक्त होने वाले 82.62 प्रतिशत नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में एक दिन में अधिकतम 10,362 लोग संक्रमण से मुक्त हुए। इसके बाद संक्रमण से मुक्त होने के 5,145 नए मामलों के साथ केरल का दूसरा स्थान है, जबकि छत्तीसगढ़ में प्रतिदिन 1,349 ऐसे मामले सामने आए।
दस राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों ने कोविड-19 के नए मामलों में 80.05 प्रतिशत योगदान किया है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 4,875 मामले सामने आए। केरल में 3,021 नए मामले सामने आए, जबकि छत्तीसगढ़ में कल 1,147 दैनिक नए मामले सामने आए। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 201लोगों के मृत्यु का पता चला है, जिसमें से 70.15 प्रतिशत मामले 10 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों से संबंधित हैं।
महाराष्ट्र में 29, पश्चिम बंगाल और पंजाब में 25 और 24 लोगों की मौत हुई है।
| Tweet |