69 फीसदी अभिभावक नए शैक्षणिक सत्र में अप्रैल से स्कूल दोबारा खोले जाने के पक्ष में: सर्वेक्षण

Last Updated 04 Jan 2021 05:33:13 PM IST

अधिकतर अभिभावक चाहते हैं कि अब स्कूलों को दोबारा खोला जाए।


सांकेतिक फोटो

देशभर में 19,000 अभिभावकों के बीच किए गए सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है।

इसके मुताबिक, कम से कम 69 फीसदी अभिभावक अप्रैल से नए शिक्षण सत्र के साथ स्कूल दोबारा खोले जाने के पक्ष में हैं।

सर्वेक्षण में यह भी पाया गया कि अप्रैल तक कोविड-19 का टीका उपलब्ध होने की सूरत में केवल 26 फीसदी अभिभावक ही अपने बच्चे को यह टीका लगाने की अनुमति देने को तैयार हैं।

ऑनलाइन मंच ‘‘लोकलसर्कल्स‘‘ द्वारा कराए गए सव्रेक्षण के मुताबिक, ‘‘ 69 फीसदी अभिभावकों ने कहा कि कोविड-19 के वर्तमान हालात को देखते हुए आने वाले अप्रैल में नए शैक्षणिक सत्र के साथ ही देश में स्कूलों को दोबारा खोला जाना चाहिए। हालांकि, अभिभावकों ने महामारी के प्रकोप के बीच अपने बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर डर भी जताया। वहीं, 23 फीसदी अभिभावकों ने कहा कि जनवरी से ही स्कूल शुरू हो जाने चाहिए।‘‘

इसके मुताबिक, ‘‘ केवल 26 फीसदी अभिभावक ही अप्रैल तक अथवा नए सत्र तक कोविड-19 का टीका उपलब्ध होने की सूरत में अपने बच्चे को यह टीका लगाने के पक्ष में दिखे। वहीं, 56 फीसदी ने कहा कि वे तीन महीने या इससे अधिक समय तक इंतजार करेंगे और टीका संबंधी डाटा और निष्कर्ष के आधार पर विचार करेंगे।‘‘

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते मार्च 2020 से ही देशभर के स्कूल बंद हैं। हालांकि, कुछ राज्यों ने आंशिक रूप से 15 अक्टूबर से दोबारा स्कूल खोले हैं जबकि कुछ राज्यों ने संक्रमण के मामलों में बढोतरी को देखते हुए फिलहाल स्कूल बंद रखने का ही निर्णय किया है।

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment