किसान आंदोलन : अन्ना हजारे ने दी अनशन की धमकी

Last Updated 29 Dec 2020 01:50:56 AM IST

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने उनकी किसानों के संबंध में की गई मांगों के केंद्र द्वारा जनवरी अंत तक स्वीकार न किए जाने पर भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी है।


सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे

हजारे ने कहा, सरकार केवल खोखले वादे करती है। इसलिए मुझे उस पर अब कोई विश्वास नहीं है। देखते हैं सरकार मेरी मांगों पर क्या कदम उठाती है। उन्होंने एक महीने का समय मांगा है और मैंने उन्हें जनवरी अंत तक का समय दिया है।

अगर मेरी मांगे पूरी नहीं हुई, मैं फिर भूख हड़ताल करूंगा। यह मेरा आखिरी प्रदर्शन होगा। अन्ना ने 14 दिसम्बर को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को पत्र लिखकर चेतावनी दी थी कि स्वामीनाथन आयोग की अनुशंसाओं को लागू करने और कृषि लागत एवं मूल्य आयोग को स्वायत्तता प्रदान करने संबंधी उनकी मांगों को स्वीकार नहीं किया गया तो वह भूख हड़ताल करेंगे।

हजारे ने 8 दिसम्बर को किसान संगठनों के भारत बंद के समर्थन में उपवास रखा था।

भाषा
पुणे


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment