पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एलओसी पर गोलीबारी की, मोर्टार दागे

Last Updated 17 Dec 2020 04:00:33 AM IST

पाकिस्तान ने बुधवार शाम जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।


पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एलओसी पर गोलीबारी की, मोर्टार दागे

एक रक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि पाकिस्तान ने राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में एलओसी के पास छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागे।

आनंद ने कहा कि बुधवार की शाम छह बजे के करीब पाकिस्तान की ओर से अकारण गोलीबारी की गई।



उन्होंने कहा, "भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की है।"

पाकिस्तान इस वर्ष की शुरुआत से ही द्विपक्षीय युद्धविराम समझौते का उल्लंघन लगातार करता आ रहा है।

इस साल अब तक 3,200 से अधिक संघर्ष विराम उल्लंघन में 30 नागरिक मारे गए हैं और 100 से अधिक घायल हुए हैं।

आईएएनएस
जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment