धरने में शामिल ग्रंथी ने गोली मार की खुदकुशी

Last Updated 17 Dec 2020 03:24:41 AM IST

नई दिल्ली (एसएनबी)। कुंडली बॉर्डर पर किसान धरने में शामिल एक ग्रंथी ने खुद को गोली मार ली।


धरने में शामिल ग्रंथी ने गोली मार की खुदकुशी

किसान उन्हें जल्द ही पानीपत के पार्क अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रंथी की पहचान करनाल के निसिंग कस्बे के गांव सिंगरा निवासी संत बाबा रामसिंह के रूप में हुई। बाबा राम सिंह वहां गुरुद्वारा नानकसर में ग्रंथी थे।

वे किसान धरने में शामिल होने के लिए करनाल से आते जाते रहते थे। चार-पांच दिन पहले भी वे धरने में शामिल होने के लिए आए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बुधवार को भी वे धरना स्थल पर पहुंचे और मंच के पीछे रोड के दूसरी और जाकर खुद को गोली मार ली। बताया जा रहा है कि उन्होंने गोली खुद की लाइसेंसी बंदूक से ही मारी है। वहां मौजूद किसान उन्हें तुरंत अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया। जानकार उनके शव को लेकर करनाल पहुंच गए।

इस बीच, कुंडली में चल रहे धरने में शामिल एक और किसान की मौत हो गई। पिछले 3 दिनों में यह तीसरी मौत है। इससे पहले भी कुंडली बॉर्डर पर 3 किसानों की मौत हो चुकी है। इससे पहले सोमवार और मंगलवार सुबह भी एक एक किसान की हृदयाघात से मौत हुई थी। धरना स्थल पर किसानों की मौत को लेकर डॉक्टरों का कहना है कि बढ़ती ठंड के कारण बुजुर्ग किसान लगातार बीमार हो रहे हैं। वे ब्लड प्रेशर और हाइपरटेंशन के शिकार हो रहे हैं और हृदयाघात की वजह से उनकी मौत हो रही है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment