केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दी अगले दौर की स्पेक्ट्रम नीलामी को मंजूरी

Last Updated 16 Dec 2020 07:06:48 PM IST

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को कुल 2251.25 मेगाहट्र्ज की अगली स्पेक्ट्रम नीलामी को मंजूरी दे दी। केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस बाबत जानकारी देते हुए कहा कि कैबिनेट ने 700, 800, 900, 1800, 2100, 2300 और 2500 मेगाहट्र्ज की फ्रीक्वेंसी बैंडविद के लिए नीलामी को मंजूरी दे दी है।


केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद

कुल 2251.25 मेगाहट्र्ज की 3.92 लाख करोड़ रुपये से अधिक की बैंडविद नीलाम की जाएगी। स्पेक्ट्रम की यह नीलामी 20 वर्षो की वैद्यता के लिए की जाएगी।

केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि स्पेक्ट्रम नीलामी को लेकर आवेदन आमंत्रित करने के लिए नोटिस इस माह जारी कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मार्च 2021 तक इन स्पेक्ट्रम की नीलामी आयोजित करने का प्रस्ताव है।

मंत्री ने यह भी बताया कि सिक्योरिटी पर कैबिनेट कमेटी ने टेलिकम्युनिकेशन सेक्टर पर नेशनल सिक्योरिटी डायरेक्टिव (एनएसडी) के लिए मंजूरी दे दी है।

उन्होंने कहा कि पिछले स्पेक्ट्रम का आवंटन चार साल पहले हुआ था। इसलिए अब चार साल बीत जाने की वजह से इंडस्ट्री की तरफ से इसकी जरूरत महसूस की जा रही थी। प्रसाद ने कहा, "अगली स्पेक्ट्रम नीलामी की शर्ते 2016 की नीलामी की तरह ही रहेंगी।"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment