आईएफएफआई में विश्व, एशिया और भारत की सर्वश्रेष्ठ फिल्में दिखाई जाएंगी: जावड़ेकर

Last Updated 16 Dec 2020 04:50:07 PM IST

सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को कहा कि भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के 51वें समारोह में 16 जनवरी से 24 जनवरी के बीच ‘विश्व, एशिया और भारत’ की सर्वश्रेष्ठ फिल्में दिखाई जाएंगी।


सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर

नौ दिवसीय भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव पहले 20-28 नवंबर के बीच गोवा में आयोजित होने वाला था लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से इसकी तारीखें आगे बढा दी गईं।       

जावड़ेकर ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 51वें समारोह में विश्व, एशिया और भारत की सर्वश्रेष्ठ फिल्में दिखाई जाएंगी।’’       

उन्होंने कहा, ‘‘ भारतीय पैनोरमा श्रेणी में 47 फिल्में दिखाई जाएंगी, वहीं फीचर श्रेणी में 26 और गैर फीचर श्रेणी में 21 फिल्में दिखाई जाएंगी। विभिन्न श्रेणियों में कुल 224 फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी।’’       

जावड़ेकर ने सितंबर में बताया था कि इस महोत्सव में ऑनलाइन और कार्यक्रम स्थल पर लोगों की मौजूदगी के साथ महोत्सव का संचालन होगा और कोविड-19 से संबंधित सभी जरूरी एहतियात का पालन किया जाएगा।

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment