श्रीनगर: आतंकियों की गोली से घायल PDP नेता के सुरक्षा गार्ड की मौत

Last Updated 14 Dec 2020 12:20:16 PM IST

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर जिले के बाहरी इलाके में आतंकवादियों की गोली से घायल होने वाले पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) नेता के निजी सुरक्षा गार्ड की सोमवार को अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।


(प्रतीकात्मक तस्वीर)

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कांस्टेबल मंजूर अहमद को पीडीपी नेता हाजी परवेज अहमद के सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात किया गया था।

सोमवार सुबह नटिपोरा के बाहरी इलाके में आतंकवादियों ने उसे गोली मार दी थी।

पुलिस ने कहा, घायल कांस्टेबल को इलाज के लिए श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने कहा कि इस क्षेत्र को सील कर दिया गया है और हमलावरों का पता लगाने के लिए वहां तलाशी अभियान शुरू किया गया है।

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment