नए संसद भवन शिलान्यास कार्यक्रम से पहले KCR ने PM को दी बधाई

Last Updated 09 Dec 2020 01:06:12 PM IST

मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने बुधवार को नई दिल्ली में नए संसद भवन के शिलान्यास समारोह से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी।


मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (फाइल फोटो)

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा, "मैं सेंट्रल विस्टा के भव्य प्रोजेक्ट के लिए आधारशिला रखने के अवसर पर गर्व के साथ आपसे जुड़ता हूं।"

यह कहते हुए कि सेंट्रल विस्टा लंबे समय से विलंबित है, सीएम ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में मौजूदा संसद अपर्याप्त है और हमारे औपनिवेशिक अतीत से भी जुड़ा हुआ है।

राव का मानना है कि नई सेंट्रल विस्टा परियोजना पुनरुत्थान, आत्मविश्वास और मजबूत भारत के आत्मसम्मान, प्रतिष्ठा और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक होगी। उन्होंने प्रतिष्ठित और राष्ट्रीय रूप से महत्वपूर्ण परियोजना के शीघ्र पूरा होने की कामना की।

प्रधानमंत्री गुरुवार को नए भवन के लिए शिलान्यास करेंगे। समारोह में सभी दलों के नेताओं और प्रतिनिधियों द्वारा भाग लिया जाएगा जो शारीरिक रूप से या वर्चुअल मोड के माध्यम से मौजूद होंगे।

आईएएनएस
हैदराबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment