लोकसभा में 40 मिनट में चार विधेयक पारित

Last Updated 21 Sep 2020 06:48:15 AM IST

लोकसभा ने आज देर रात 40 मिनट में चार विधेयक पारित किये जिसमें मंत्रियों संपचुअरी भत्तों में 30 प्रतिशत कटौती संबंधी विधेयक को पहले ही राज्यसभा की मंजूरी मिल चुकी है।


लोकसभा में 40 मिनट में चार विधेयक पारित

कोविड-19 महामारी की स्थिति पर चर्चा और मंत्री के जवाब के बाद सदन ने 40 मिनट में चार विधेयक पारित किये। राष्ट्रीय फॉरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय विधेयक, 2020; राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय विधेयक, 2020; मंत्रियों के वेतन एवं भत्ता (संशोधन) विधेयक, 2020 और अर्हित वित्तीय संविदा द्विपक्षीय नेटिंग विधेयक, 2020 को सदन ने आज मंजूरी प्रदान की।

मंत्रियों के वेतन एवं भत्ता (संशोधन) विधेयक को इसके साथ ही संसद की मंजूरी मिल गई है। इसमें मंत्रियों के संपचुरी भत्तों में चालू वित्त वर्ष के लिए 30 प्रतिशत की कटौती का प्रावधान है।

कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि इस कटौती से 2.91 लाख रुपये की बचत होगी जबकि विधेयक के गजट आदि की छपाई पर चार लाख रुपये खर्च हो जायेंगे। उन्होंने विधेयक वापस लेने की सरकार की माँग की, जिसे सदन ने खारिज कर दिया। विधेयक ध्वनिमत से पारित हो गया।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment