दिवंगत सांसदों को याद कर संसद का मानसून सत्र शुरू

Last Updated 14 Sep 2020 11:07:53 AM IST

संसद का मानसून सत्र सोमवार को शुरू हो गया है। सत्र की शुरुआत इस साल 15 सांसदों के निधन के शोक संदेश के साथ की गई।


निचले सदन में सदस्यों के एकत्र होने के तुरंत बाद अध्यक्ष ओम बिड़ला ने दिवंगत सांसदों की याद में शोक संदेशों को पढ़ा, जिसमें पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का नाम भी शामिल थे। गौरतलब है कि लगभग तीन सप्ताह के उपचार के बाद 31 अगस्त को प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया था।

सदन में सत्र की शुरुआत सुबह 9 बजे से हुई। इस दौरान सांसद एच. वसंतकुमार, प्रख्यात गायक पंडित जसराज, गुरदास सिंह बादल (सदस्य, 5वीं लोकसभा), नेपाल सिंह (सांसद, 16वीं लोकसभा), अजीत जोगी (सांसद, 12वीं और 14वीं लोकसभा), पी. नामग्याल (7वीं, 8वीं, 11वीं लोकसभा), और पारस नाथ यादव (सांसद, 12वीं और 14वीं लोकसभा) को भी याद किया गया।

इनके अलावा, माधव राव पाटिल (12वीं लोकसभा सदस्य), हरिभाऊ माधव जवाले (14वीं और 15वीं), सरोज दुबे (10वीं), लालजी टंडन (15वीं), कमल रानी (11वीं और 12वीं), चेतन चौहान (10वीं और 12वीं), और सुरेंद्र प्रकाश गोयल (14वीं) को भी सभी सांसदों ने याद किया।

लोकसभा ने इन सांसदों के सम्मान में 2 मिनट का मौन रखा, जिसके बाद अध्यक्ष ने सदन को एक घंटे के लिए स्थगित कर दिया।

मानसून सत्र में लोकसभा और राज्यसभा दोनों के लिए 36 संसदीय बैठकें होंगी, जो 1 अक्टूबर तक जारी रहेंगी।

आईएएनएस
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment