इसरो, वीएसएसयूटी करेंगे स्पेस इनोवेशन सेंटर की स्थापना

Last Updated 25 Aug 2020 09:38:54 PM IST

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और ओडिशा के वीर सुरेन्द्र साई विश्वविद्यालय (वीएसएसयूटी) ने मंगलवार को तकनीकी संस्थान में नवाचार-सह-ऊष्मायन केंद्र की स्थापना के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए।


भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन

एक बयान में कहा गया कि वीर सुरेंद्र साई स्पेस इनोवेशन सेंटर (वीएसएसएसआईसी) छात्रों के बीच अंतरिक्ष अनुसंधान के बारे में ज्ञान को बढ़ावा देगा।

आभासी हस्ताक्षर समारोह में इसरो के अध्यक्ष के. सिवन और वाइस-चांसलर अटल चौधरी ने भाग लिया।

इस एमओयू में इसरो साउंडिंग रॉकेट, लॉन्च वेहिक्ल्स और सेटेलाइट के क्षेत्र में अनुसंधान और विकास कार्यो के संचालन हेतु प्रयोगशाला सुविधा निर्माण के लिए सीड मनी के रुप में एक बार में 50 लाख रुपये की सहायता प्रदान करेगा।

बयान में कहा गया है कि इसरो वीएसएसयूटी के छात्रों को प्रशिक्षण और तकनीकी सहायता प्रदान कर उनकी सुविधाओं को भी शुरू करने में मदद करेगा।

आईएएनएस
भुवनेश्वर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment